डबलिन: आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे T20 मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की, जबकि बाबर आजम ने एक भी विकेट नहीं लिया, उन्होंने 78 T20 मैचों में से 45 T20 माचो में जीत हासिल की। वह दुनिया के सबसे सफल टी20 कप्तान बन गये.आयरलैंड ने पहला मैच पांच विकेट से जीता था. अब सीरीज का निर्णायक मैच 14 मई को खेला जाएगा. पाकिस्तान के टी20 कप्तान के तौर पर बाबर की यह 45वीं जीत थी. वह पाकिस्तान के सबसे सफल टी20 कप्तान बन गए हैं.पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में जोरदार वापसी की और दूसरा मैच सात विकेट से जीत लिया. डबलिन में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। लोर्कन टकर ने 51 रनों की पारी खेली.जवाब में पाकिस्तान ने महज 16.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.कप्तान बाबर आजम नाकाम रहे और अपना खाता भी नहीं खोल सके.जबकि मोहम्मद रिजवान ने 46 गेंदों पर 75 रनों की नाबाद पारी खेली.फखर जमां ने 40 गेंदों पर 78 रन बनाए. आजम खान ने 10 गेंदों पर 30 रन की नाबाद पारी खेली. सीरीज 1-1 से बराबर है. आयरलैंड ने पहला मैच पांच विकेट से जीता था. अब सीरीज का निर्णायक मैच 14 मई को खेला जाएगा.पाकिस्तान टी20 कप्तान के तौर पर बाबर की 78 मैचों में यह 45वीं जीत थी.वह दुनिया के सबसे सफल टी20 कप्तान बन गये हैं.उनके कार्यकाल में पाकिस्तान टीम 26 मैच हार चुकी है.सात मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला. बाबर ने युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा का रिकॉर्ड तोड़ा.ब्रायन की कप्तानी में युगांडा ने 44 मैच जीते.