एहसान अंसारी
नई दिल्ली: शालीमार बाग थाना के एसएचओ संजीव कुमार के नेतृत्व में आगामी दशहरा उत्सव के मद्देनजर अमन समिति प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में क्षेत्र में सुरक्षा, और सामाजिक सभ्दाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित किया। बैठक में अमन समिति सदस्य(1) मोहन सिंह गुरुद्वारा सिंगलपुर (2) शफील खान मस्जिद नूर ईलाही डेशु रोड (3) मौलाना राशिद ईमाम डेशु मस्जिद (4) मौलाना शामा (5)मोहम्मद जफर अली सदर नूर ईलाही मस्जिद (6) पीटी ईश्वर दयाल सैनी शिव मंदिर (7) लाल सिंह सैनी मीटिंग में आए जिसके साथ अमन समिति की समस्याओं पर चर्चा हुई अमन कमेटी ने कई सुझाव भी दिए जिस पर अमन कमेटी को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया । व पुलिस पब्लिक आपस सहयोग के साथ एक खुबसूरत समाज बने जहा क्षेत्र आपसी भाईचारा कायम रहे ।