वर्ल्ड पीस हार्मनी चैयरमैन हाजी शकील सैफी को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया सम्मानित।

Haji Shakil Saifi

एहसान अंसारी
नई दिल्ली(एच डी न्यूज़): दिल्ली के बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के शाही ईदगाह कुरेश नगर के ईदगाह कैमेटी ने वर्ल्ड पीस हार्मनी चैयरमैन सैफी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी शकील सैफी को शॉल ओढ़ाकर फूलों का माला पहनाकर किया गया सम्मानित। दरअसल शुक्रवार को इंद्रलोक जुम्मे की नमाज में जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और धीरे धीरे हालात बिगड़ने लगी मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भारी विरोध प्रदर्शन करने लगे रोड पर जाम करने लगे थे तो हाजी शकील सैफी तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर लोगो को समझा बुझाकर हालात को काबू किया और कानून व्यवस्था बनाए रखने में बहुत अहम भूमिका निभाई थी। जिसकी चर्चा पुरे दिल्ली सहित पुरे देश में हाजी शकील सैफी के कार्य को प्रशंसा कर रहे हैं ।

इसी अच्छे कार्य को देखते हुए शाही ईदगाह कुरेश नगर के कमेटी और वाहा के आवाम ने सम्मानित साही ईदगाह के चैयरमैन मोहम्मद सादाब ने कहा दिल्ली में मुस्लिम लीडर तो बहुत है लेकिन सिर्फ़ वोट के समय मुसलमान कि याद आती है लेकिन शकील सैफी साहब हर हर वक्त दिन हो या रात हमेशा मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए उनके सूख दुख में खड़े रहते है इंद्रलोक में बिगड़े हालात को काबू अहम भूमिका निभाई उसका हम सभी कमेटी मैंबर शुक्रिया अदा करते है । मौके पर मौजुद जाहिद बशीर की सरपरस्ती में शाही ईदगाह की कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सादाब , वसीम, नफीस, तस्लीम, शमीम सैफी, शहजाद, शब्बू, फिरोज, बबलू, असलम, सभी ने हाजी शकील सैफी को शम्मानित किया