इंडिया गठबंधन प्रत्याशी इकरा हसन सहित 160 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Iqra Hassan

शामली/कांधला16 अप्रैल, (अज़मतुल्ला खान /एचडी न्यूज़) कैराना लोकसभा के कांधला थाना क्षेत्र के गांव पंजोखरा में सपा प्रत्याशी द्वारा समर्थकों के साथ बिना परमिशन के रोड शो करने पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सपा प्रत्याशी इकरा हसन, गांव प्रधान सहित 10 नामज़द व 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के गांव पंजोखरा में गत रात्रि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी इकरा हसन व ग्राम प्रधान संदीप ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रोड शो का आयोजन करते हुए एक जनसभा को भी संबोधित किया। बिना परमिशन के निकाले गए रोड शो एवं जनसभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं, वीडियो वायरल होने पर प्रशासन हरकत में आया और संज्ञान लेते हुए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी इकरा हसन व ग्राम प्रधान संदीप फौजी सहित 10 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर दिया।
उधर, प्रशासन की कार्रवाई से रोड शो में शामिल समर्थकों में खलबली मच गई है। प्रशासन ने भी अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना परमिशन के निकाले गए रोड शो का वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है।