23 अप्रैल तक शामली शुगर मिल का पेराई सत्र समाप्त

शामली। 22 अप्रैल (अज़मतुल्ला खान/एचडी न्यूज़) शामली शहर के बीचो-बीच अपर दोआब शुगर मिल पूर्व 21 अप्रैल से शुगर मिल बंद कर चुका है और पेराई बंदी कर दी गई है ,पहला नोटिस शनिवार को जारी कर दिया है। शामली मिल 73 लाख 52 हजार गन्ना पेराई कर चुकी है। तीन खरीद केंद्र में दो खरीद केंद्र बंद हो चुके हैं। अगले तीन दिन में शामली मिल अपना पेराई सत्र समाप्त करके बंद होजाएगी। अपर दोआब मिल गत एक दिसंबर को चालू हुई थी। जिले की थानाभवन और ऊन मिल बंद हो चुकी है। शामली मिल 20 अप्रैल तक 73 लाख 52 हजार गन्ना पेराई कर चुकी है। तीन खरीद केंद्रों में दो खरीद केंद्र बंद हो चुके हैं।

मिल के उप गन्ना महाप्रबंधक दीपक राणा ने बताया कि शामली मिल ने पहला चीनी मिल बंदी का पहला नोटिस जारी कर दिया है। दूसरा बंदी नोटिस रविवार को जारी किया जाएगा।आगामी 23 अप्रैल तक शामली मिल अपना पेराई सत्र समाप्त करके बंद होजाएगी। उन्होंने कहा कि जिस किसान पर समिति की गन्ना पर्ची उपलब्ध नही है। वह समिति के सुपरवाइज़र चीनी मिल के गन्ना स्टाफ से संपर्क करके गन्ना आपूर्ति कर दे।बता दें की शामली शुगर मिल शहर के बीचो-बीच होने से अंदरुनी मार्ग जाम रहते हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इससे लोगों को अभ निजात मिलेगी।