राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में मुस्लिम अल्पसंख्यकों  की समस्याओं के सम्बंध में मीटिंग आयोजित

NMC
नई दिल्ली, 01 मई (एचडी न्यूज़)।।राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सभागार में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की समस्याओं के सम्बंध मे एक मीटिंग आयोजित हुई जिसमें आयोग की मुस्लिम एडवायरी पैनल के सदस्य मोहम्मद रियाज़, डा. आमिर सलमान और टीम सदस्य शामिल हुए। आयोग के चेयरमेन इकबाल सिंह लालपुरा ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय में भेदभाव, असुरक्षा और असमानता की कमी महसूस की जाती है। जबकि अन्य अल्पसंख्यक समुदाय में यह डर की भावना नहीं है। मुस्लिम अल्पसंख्यकों मे आत्मविष्वास मज़बूत हो इस दिशा में आयोग कार्य करता है। आज की यह मीटिंग इसी संबंध में आयोजित की गई है। मुस्लिम जनता के विकास हेतु आप आयोग को अपने सुझाव दें जो षिक्षा के क्षेत्र में सहायक साबित हों। डा. आमिर सलमान व डा. शादमान ने कहा कि अगर दिल्ली में मदरसा बोर्ड का गठन हो जाए तो मदरसों मे धार्मिक शिक्षा के साथ आधुनिक षिक्षा, प्राईमरी, मिडिल, हायर सेकेन्डरी स्तर की षिक्षा दी जा सकती है। मोहम्मद रियाज ने कहा कि दिल्ली में मदरसा बोर्ड के गठन होने से मदरसे आधुनिक षिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर सकते हैं। इसी सम्बंध में हाजी मोहम्मद नासिर, मोहम्मद जावेद  ने कहा कि दिल्ली के सदर बाजार की मस्जिद शाहगुल के मदरसे में लाएब्रेरी, कम्पयूटर और वोकेशनल कोर्स निशुल्क कराए जाते हैं जिससे क्षेत्र के विद्यार्थी लाभांवित हो रहे हैं। हाजी मोहम्मद नासिर ने कहा आयोग के सौजन्य से मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर केन्द्र सरकार की लाभकारी योजना से सम्बंधित साईन बोर्ड लगाए जाएं जिससे क्षेत्र की जनता जागरूक हो। हाफिज मोहम्मद इमरान, तारिक परवेज़ और अनीस फातमा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। आयोग के चेयरमेंन इकबाल सिंल लालपुरा ने कहा कि 15 मई तक दिल्ली मदरसा बोर्ड का प्रस्ताव बना कर आयोग को दें। आयोग इस सम्बंध में दिल्ली और केन्द्र सरकार से बात करेगा। इस अवसर पर आयोग के चेयरमेन इकबाल सिंह लालपुरा ने अल्पसंख्यक विकास परिषद के सदस्यों को परिषद की मुस्लिम एडवायज़री कमेटी के सदस्यता पत्र वितरित किये। ज्ञात हो कि इकबाल सिंह लालपुरा इस परिषद के मुख्य संरक्षक और मोहम्मद रियाज़ चेयरमेंन हैं। इन सभी सदस्यों को इकबाल सिंह लालपुरा ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि सभी सदस्य मुस्लिम समुदाय के विकास के लिए मिलकर काम करें। मीटिंग मे उपस्थित सदस्यों  में हाजी मोहम्मद ओवेस सिद्दीकी, मोहम्मद मुजाहिद खान, मोहम्मद मुजम्मिल परवाज़, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद राहिम रियाज़, नसीम अहमद इत्यादि शामिल थे।