झिंझाना के आमिर कुरैशी ने जौहर यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी में प्रथम रैंक हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया।

झिंझाना। जुलाई 2 (तस्लीम आलम/एचडी न्यूज़) पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार के भतीजे आमिर ने मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी कर प्रथम रैंक प्राप्त करने के साथ-साथ गोल्ड मेडल भी हासिल किया। कस्बे में कुरैशी बिरादरी के पहले युवक ने एलएलबी कर यह मुकाम हासिल किया है। कुरैशी बिरादरी में खुशी का माहौल है। मंगलवार को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद कुरैशी के भतीजे आमिर कुरैशी पुत्र दिलशाद कुरैशी के द्वारा मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी में प्रथम रैंक से पास कर घर लौटने पर स्वागत किया गया। इस मौके पर छात्र आमिर को यूनिवर्सिटी की ओर से गोल्ड मेडल भी प्रदान किया गया। बता दें कि कस्बा झिंझाना में कुरैशी बिरादरी में आमिर कुरैशी ऐसे पहले युवक बन गए हैं जिन्होंने बीए एलएलबी पास की है तथा अपनी बिरादरी का नाम रोशन किया है। छात्र आमिर के अच्छे अंक से पास आउट करने से परिवार के साथ-साथ कुरैशी बिरादरी में भी उल्लास का माहौल है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।