Independence Day हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतन्तता दिवस

Independence Day

Independence Day

रिपोर्टर,अब्दुर्रहीम शेख़।
लालगंज, आजमगढ़,15 अगस्त, (एच डी न्यूज़)। नाजमा गर्ल्स इण्टर कालेज व नूरजहाँ चिल्ड्रेन स्कूल दौना में हर्षोल्लास के साथ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ सम्मिलित रूप से बिद्यालय के चेयरमैन- हाजी अनीस, अहमद,प्रबंधक – हाजी इसरार अहमद,उपाध्यक्ष- कमालुद्दीन साहब सह प्रबन्धक – हाजी अंसार अहमद मो. हाशिम व स्कूल इंन्चार्ज अफसर सर ने मिलकर ध्वजारोहण कर इस मौके देश के शहीद जवानो व सपूतों को याद किया गया व उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

Independence Day

Independence Day

यह भी पढ़ें 
संसद में अपने नाम के साथ पति अमिताभ बच्चन का नाम आने पर भड़क उठीं जया बच्चन

इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों तिरंगा यात्रा निकालकर सब में जोश व खरोश पैदा की। इस अवसर पर 10 झांकियां निकाली गई। जिसमें क्रमश: झाँसी की रानी, टीपू सुल्तान, आर्मी के जवान भारत माता देश भक्त राज्य की झाकियों, मिसाइल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण व जय जवान जय किसान के कार्य प्रभारी सुशीला चक्रवर्ती अरविन्द चक्रवती, याकूब सर सुनील यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया। अन्त में विद्‌यालय के प्रधानाचार्य मो० कुर्बान शेख, समन्वयक अरविन्द मिश्रा व शशिबाला सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया।

Independence Day