चौहरे हत्याकांड में दोषी करार दिए शिष्य का अंतिम फैसला कैराना कोर्ट में होगा आज।

कैराना: 22 मई (अज़मतुल्ला खान/ एचडी न्यूज़)कैराना कोर्ट में आज(बुधवार) को चर्चित हत्याकांड शिष्य द्वारा गुरु की हत्या के मामले में अंतिम फैसला आज कैराना कोर्ट सुनाएगी। शिष्य ने मशहूर भजन गायक समेत परिवार के चार सदस्यों का बेरहमी से कत्ल किया था। बता दें कि शामली में बहुचर्चित प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक के जघन्य हत्याकांड में फैसले की घड़ी आ गई है। आज यानी बुधवार को दोषी करार दिए शिष्य हिमांशु सैनी को साढ़े चार साल बाद सजा कैराना की कोर्ट सुनाए गी। ज्ञात रहे की 30 दिसंबर 2019 की रात शामली के थाना आदर्श मंडी की पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी स्नेह लता, मासूम बेटी वसुंधरा और बेटे भागवत की घर में ही रहने वाले शिष्य हिमांशु सैनी ने तलवार और खंजर से हत्या कर दी थी।हत्यारे ने अजय की गाड़ी की डिक्की में भागवत के शव को रखा और पहले अपने गांव झाड़खेड़ी कैराना गया। उसके बाद दिल्ली पहुंचा। देर रात दिल्ली से लौटकर हत्यारे ने अजय पाठक की गाड़ी को पानीपत टोल प्लाजा के पास खड़ी कर उसमें आग लगा दी थी। मासूम भागवत का शव गाड़ी के साथ काफी हद तक जल गया था।गाड़ी में आग देखकर पानीपत पुलिस ने हिमांशु सैनी को दबोच लिया और गाड़ी की आग बुझाई। गाड़ी की डिक्की में भागवत का अधजला शव मिलने पर पानीपत पुलिस ने हिमांशु और गाड़ी को शामली आदर्श मंडी पुलिस को सौंप दिया था। आदर्श मंडी पुलिस ने हत्यारे हिमांशु सैनी की निशानदेही पर लूट के माल के साथ हत्या में प्रयुक्त तलवार और खंजर भी बरामद किया थापुलिस पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि उसका प्लान चारों के शवों को गाड़ी में डालकर कहीं ऐसी जगह डालने का था जिसका किसी को पता ना चल सके। इस प्लान में हत्यारे ने मासूम भागवत के शव को तो अजय पाठक की गाड़ी की डिक्की में रख लिया लेकिन। इस दौरान दिन निकलना शुरू हुआ तो हिमांशु की हिम्मत नहीं हुई कि वह अन्य शवों को भी गाड़ी में डाल सके।चौहरे हत्याकांड की गूंज पूरे देश में फैली थी। मृतक अजय पाठक के बड़े भाई हरिओम पाठक ने थाना आदर्श मंडी में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने हिमांशु सैनी का चालान करके कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में मुजफ्फरनगर जेल भेजा गया था। तब से आज तक हिमांशु सैनी मुजफ्फरनगर जेल में बंद है।मृतक अजय के भाई हरिओम पाठक ने बताया कि आज परिवार को इंसाफ मिलेगा। और मृतकों की आत्मा को शांति मिलेगी।