नई दिल्ली: हमारी दुनिया डेस्क (अज़मतुल्ला खान)चुनाव के पांचवें चरण में आज छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की49 सीटों पर वोटिंग की गई। इसमें कुल 695 उम्मीदवारों की किस्मत दांव लगी है। जिसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल,बिहार, झारखंड, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में वोट डाले गए। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक।शाम 5 बजे तक 56.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 73 प्रतिशत जबकि सबसे कम महाराष्ट्र में 48.66 प्रतिशत मतदान हुआ.उत्तर प्रदेश की कई ‘हाई प्रोफाइल’ सीटों पर भी वोटिंग हो हुई है जिसमें रायबरेली, अमेठी, लखनऊ और कैसरगंज जैसी सीटें शामिल हैं. अमेठी से जहां केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी मैदान में हैं तो वहीं रायबरेली से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं. लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की किस्मत भी आज ही ईवीएम में लॉक होगई. यूपी की जिन 14 सीटों पर वोटिंग ह हुई है उनमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं.बिहार की पांच लोकसभा क्षेत्रों में शाम छह बजे तक 55.85 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। इसमें सबसे आगे मुजफ्फरपुर रहा, उसके बाद सीतिमढ़ी, हाजीपुर, सारण और मधुबनी रहे।शाम छह बजे तक वोटिंग का प्रतिशत आ गया है। यह आंकड़ा थोड़ा बढ़ेगा, लेकिन फिलहाल के लिए यह फाइनल है।शाम छह बजे जारी आंकड़े के अनुसार बिहार की पांच सीटों पर 55.85 प्रतिशत मतदान हुआ है। हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान भले धीरे शुरू हुआ, लेकिन यहां 2019 का रिकॉर्ड टूट गया। पिछली बार हाजीपुर में 55.22 प्रतिशत वोट पड़े थे, इस बार अबतक 56.84 प्रतिशत की जानकारी आ चुकी है। वैसे, मतदान प्रतिशत में इस बार 58.10 प्रतिशत के साथ मुजफ्फरपुर सबसे आगे रहा। इसके बाद 57.55 प्रतिशत के साथ सीतामढ़ी, 56.84 प्रतिशत के साथ हाजीपुर और 54.50 प्रतिशत के साथ सारण रहा। सबसे कम मधुबनी में 52.20 प्रतिशत मतदान हुआ।कुल मिलाकर बिहार में बिहार की पांच लोकसभा क्षेत्रों में शाम छह बजे तक 55.85 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। इसमें सबसे आगे मुजफ्फरपुर रहा, उसके बाद सीतमढ़ी, हाजीपुर, सारण और मधुबनी रहे।मुजफ्फरपुर सदर के मतदान केन्द्र संख्या 135 का है। 100 साल के बुजुर्ग जलेश्वरनाथ मल्लिक ने भी सरकारी वाहन में बैठकर पुलिंग बूथ पर आए और वोट डाल कर और डीएम के आदेश पर उन्हें घर पर ही वापस छोड़ गया।मधुबनी लोकसभा अंतर्गत जाले विधानसभा के जाले प्रखंड के बूथ संख्या 116 बेलवाड़ा गांव में और सिंघवारा के चमनपुर मतदान केंद्र संख्या 75 सड़क को लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया ।जबकि जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण में आज मतदान जारी है. जिस तरह की वोटिंग इस समय बारामूला में हो रही है, उसे देखते हुए लग रहा है कि पिछले सारे रिकॉर्ड आज टूटने वाले है. 3 बजे तक 44.90% वोटिंग हो चुकी है। जबकि चौथे चरण में कुल 36% ही पोलिंग हुई थी