लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा व यूपी के आला अधिकारियों की मीटिंग

UP Haryana Officers meeting

शामली।2 अप्रैल (अज़मतुल्ला खान/एचडी न्यूज़)।

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र यूपी व हरियाणा के आला पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। मीटिंग में आपसी समन्वय स्थापित कर बॉर्डर पर 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए मंथन किया गया। और आने जाने वाले वाहनों पर खासतौर पर नजर रखने की तजवीज़ पास की गई।
आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए यूपी व हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने कमर कस ली है। सोमवार को हरियाणा के पानीपत जिले के बापौली थाने में दोनों प्रदेशों के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें कैराना सीओ अमरदीप मौर्य व एसओ वीरेंद्र कसाना तथा हरियाणा के समालखा सीओ नरेंद्र कुमार व सीओ धर्मवीर सिंह के अलावा बापौली एसओ अतर सिंह, समालखा एसएचओ फूल सिंह एवं सनौली एसओ संदीप कुमार शामिल हुए। बैठक के दौरान अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया। कहा कि लोकसभा चुनाव को सतर्कता जरूरी है, इसलिए दोनों प्रदेशों के अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के बीच आपसी तालमेल की आवश्यकता है। अधिकारियों में सहमति बनी कि 24 घंटे बॉर्डर पर सख्त निगरानी की जाएगी। पुलिस टीमें नियमित रूप से चेकिंग करेगी। उन्होंने कहा कि बॉर्डर से धन का प्रयोग नहीं होगा और ना ही अवैध शराब सहित अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी होने दी जाएगी। तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय पहले ही किया जा चुका है। चूंकि चुनाव नजदीक आ रहा है, लिहाजा ड्रोन कैमरे से भी आसपास क्षेत्र की निगरानी होगी, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व यमुना नदी के बीच से शराब व अन्य प्रतिबंधित सामग्री की सप्लाई न कर सके।