कांग्रेस प्रत्याशी क़ाज़ी निज़ामुद्दीन अस्पताल में पुलिस की बर्बरता के शिकार लोगों और पीड़ितों से मिले और भावुक हो गये
मंगलौर: 10 जुलाई (अज़मतुल्ला खान/ एचडी न्यूज़) उत्तराखंड के मंगलौर में हुए उपचुनाव में फायरिंग और पुलिस की बर्बरता के विरोध में पूर्व सीएम हरीश रावत लबरहेडी गांव के बाहर धरने पर बैठे, पुलिस ने हरीश रावत को हिरासत में लिया, कांग्रेस प्रत्याशी क़ाज़ी निज़ामुद्दीन पुलिस बर्बरता के शिकार लोगों से अस्पताल में मुलाकात की और खुद भी भावुक हो गए।
सहारनपुर के सांसद क़ाज़ी इमरान मसूद ने कहा कि मंगलौर चुनाव में लोकतंत्र की खुली हत्या हुई है। बीजेपी लोगों के साथ गलत कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसद में इस मामले को उठेए गी और स्थानीय लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी. उन्होंने गोली चलाने वालों और लाठी चलाने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी मांग की है.