25 सितंबर को बेलहर विधानसभा क्षेत्र चांदन में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन, जदयू नेता ओंकार यादव द्वारा विशाल तैयारी

JDU Leader

पटना:बिहार बांका जिला बेलहर विधानसभा सीट पर बड़ा दिलचस्प होता दिख है वर्तमान में बेलहर सीट से जदयू विधायक मनोज यादव है , इस बार पार्टी के ही दिग्गज नेता प्रसिद्ध समाज सेवक औंकार यादव भी टिकट के लिए मैदान में है अब दिलचस्प है पार्टी किसको टिकट देती हैं।

आगामी 25 सितंबर को बिहार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार बेलहर विधानसभा क्षेत्र चांदन आगमन को लेकर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने जदयू सलाहकार समिति के सदस्य सह भावी प्रत्याशी ओंकार यादव ने भरी हुंकार।

बेलहर विधानसभा के बेलहर फुल्लीडुमर चांदन प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में प्रचार प्रसार कर आगामी 25 सितंबर को चांदन हाई स्कूल मैदान में क्षेत्र के जनता को आमंत्रण दे रहे हैं। इस आमंत्रण में अधिक से अधिक संख्या में जनता को आने की अपील किया है। जिसमें चांदन के हाई स्कूल मैदान मे क्षेत्र से 25 से 30 हजार जनता आने की अनुमान है । जिसको लेकर पूरे मैदान में भव्य पंडाल वनाया जा रहा है।