ईद-उल-अजहा के मद्देनजर थाना बाड़ा हिंदू राव में शांति समिति की बैठक।

नॉर्थ दिल्ली: 15 जून (एचडी न्यूज़ )आज नॉर्थ दिल्ली के थाना बाड़ा हिंदू राव S.H.O विशम्बर दयाल मीना जी ने ईदुल अज़हा त्यौहार और ईद पर होने वाली क़ुरबानी को ध्यान मे रखते हुए एक मीटिंग का आयोजन किया जिस में अमन कमेटी के सभी धर्मो के सभी समाज के मेंबर्स ने शिरकत की इस मौके पर सभी मेंबर्स ने अपने मशवरे दिए मीटिंग में इस बात को लेकर ज़्यादा ज़ोर दिया गया खुले में कुर्बानी ना की जाए, गंदगी खुले में ना फेंकी जाए और मस्जिदों के इमाम साहब से दरख्वास्त की जाए के वह लोगो को इन सब बातों के लिए जागरूक करें कि कुर्बानी करते समय की वीडियो ना बनाई जाए और social मीडिया पर ऐसी वीडियो न शेयर की जाए मीटिंग में मौजूद सभी धर्मो और सामज के मेंबर्स ने यह संकल्प लिया हम सब भाई चारा अमन इलाके में बनाए रखने में भरपूर योगदान देंगे मीटिंग में अध्यक्ष नईम अहमद पीरजी, आमिर नजीर अहमद, सैयद शाहिद राहत, इमरान अंसारी आमिर खान, अमरजीत कौर , राजीव वर्मा, सुरेश ढोढवाल शामिल हुए।