दो दिवसीय आल इंडिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच विजेता प्रोफेशनल क्लब लखनऊ बनी

Volleyball

कमर खान

पचपेड़वा / बलरामपुर, 16 फरवरी (एच डी न्यूज़): रहमानिया स्पोर्टिंग क्लब बिजुआ कला के तत्वाधान में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता ग्राम विजुवा कला के खेल मैदान में देश के नामचीन टीमों के द्वारा खेला गया फाइनल मैच प्रोफेशनल क्लब लखनऊ व प्रयागराज के बीच खेला गया जिसमें प्रोफेशनल क्लब लखनऊ ने प्रयागराज को 2/0 से हराकर विजेता बनी। वालीबाल प्रतियोगिता के अध्यक्ष हारून रशीद खान,आयोजक गुड्डू खान,मामून रशीद खान,ने खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्था किए थे।वही वालीबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने पहुंचे मुख्य अतिथि धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू व पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू,अतिथि पूर्व सांसद कुशल तिवारी , कैलाश नाथ शुक्ला विधायक पूर्व विधायक अलाउद्दीन खां,सपा नेता राकेश यादव,नंद कुमार पांडेय, डॉक्टर गयासुद्दीन खान ,डाक्टर इश्तियाक अहमद,टीटू सिंह डॉक्टर जावेद अख्तर,रवि मिश्रा,अकील अहमद, मारूफ खान,इरशाद आलम आदि लोगों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
विजेता टीम को ट्राफी व 51000 का चेक उप विजेता को 35000 का चेक टूर्नामेंट के अध्यक्ष हारून रशीद खान के द्वारा दिया गया।