कैराना के शामली रोड़ पर दर्दनाक हादसे में तीन की मौत।

बुलेट बाइक सवार तीन युवकों को रोडवेज़ बस ने कुचल दिया, मौके पर ही मौत।

शामली/कैराना: 24 जून (अज़मतुल्ला खान/एचडी न्यूज़) मन्ना माजरा गांव के पास दोपहर एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, मृतक कैराना के रहने वाले थे.आज मिली जानकारी के अनुसार युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और शोक की लहर दौड़ गई है सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे शामली रोड पर बाईपास फ्लाईओवर के नीचे तेज़ रफ्तार बस ने सामने से आरही बुलेट बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद चालक बस समेत मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि शारिक अविवाहित था और दो भाइयों में बड़ा था। करीब पांच साल पहले शारिक के पिता की भी मौत हो गई थी. इसके अलावा एक मृतक का नाम आसिफ पुत्र रफीक निवासी मोहल्ला इकरमपुरा और दूसरे का नाम आसिफ पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला इकरमपुरा है, तीनों युवकों की लाश को सिविल अस्पताल में परीक्षण के लिए भेजा गया है।