नौकरी की तलाश मे आये युवाओं के नौकरी पाकर चेहरे खिले देखकर संतुष्टि हुई : फारूक सिद्दीकी !
दिल्ली के जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी कैंपस मे आज 17 फरवरी को ए.एम.पी, बी ई बी और जामिया हमदर्द द्वारा आयोजित मेगा जॉब फेयर इस बार भी ज़बरदस्त कामयाब रहा ! इस मेगा जॉब फेयर मे भाग लेने के लिये सुबह 8 बजे से ही भारी तादाद मे युवा दिल्ली और आस पास के राज्यो से शामिल हुए! इस जॉब फेयर का उद्घाटन जामिया हमदर्द के वाईस चाँसेलर प्रोफेसर डॉ अफशार आलम, बी ई बी के एक्जिटिव सेक्रेटरी साजिद अहमद,ए एम पी के एन जी ओ कनेक्ट के नेशनल हेड फारूक सिद्दीकी व शौकत मुफ़्ती ने किया ! हज़ारो युवाओ ने इस मेगा जॉब मे हिस्सा लिया जिसमे काफी संख्या मे युवा नौकरी पाने मे सफल रहे!
जामिया हमदर्द के कुलपति अफ़शार आलम ने इस सफल आयोजन के लिए ए एम पी, जामिया हमदर्द व बी ई बी को बधाई दी और लगातार इस तरह के आयोजन करने पर सराहना की और साथ ही मौजूद कंपनियों और युवाओं से भी मुलाकात की और उन्हे शुभकामनाएं दी!
फारूक सिद्दीकी ने मेगा जॉब फेयर सफलता के लिये बी.ई.बी और जामिया हमदर्द का आयोजन मे साथ देने के लिये विशेष धन्यवाद किया , उन्होंने बताया कि इस जॉब फेयर मे दसवी से लेकर शीर्ष प्रोफशनल कोर्स तक किये हुए युवाओं के लिये नौकरियाँ थी और भारी तादाद मे युवा नौकरी पाने मे सफल रहे, फारूक सिद्दीकी और उनके साथी आयोजको ने बताया कि सेलेक्ट हुए युवाओं के खिले चेहरे देख कर उन्हे और उनकी टीम को बहुत खुशी हुई! बी ई बी के शौकत मुफ्ती ने इस सफल आयोजन के लिए ए एम पी, जामिया हमदर्द के साथ प्रशासन, मीडिया और वोलंटियर के सहयोग की भी प्रशंसा की!
जॉब फेयर के सफल आयोजन मे प्रो. मंजु छुगानी, अलतमश मोहम्मद् , ज़ाहिदा खान, वसीम अहमद, शाहरुख , इमरान, अदनान, उमक इत्यादि का विशेष सहयोग रहा!