सहारनपुर कमिश्नरी में क्लीन स्वीप, इंडिया गठबंधन ने अन्य दलों के प्रत्याशियों को धूल चटाई ।इमरान मसूद सहारनपुर से, इकरा हसन कैराना से और हरेंदर मलिक मुजफ्फरनगर से जीते।
सहारनपुर/मुज़फ्फरनगर/कैराना 4 जून (अज़मतुल्ला खान/एचडी न्यूज़)18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में जहां देश के अधिकांश राज्यों में इंडिया गठबंधन परचम लहराया है, वहीं इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर क्षेत्र की तीन सीटों पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने संयुक्त रूप से जीत हासिल की है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहारनपुर में इंडिया अलायंस के प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थकों ने उत्साह दिखाया. बी.जे. पी के राघव लखन पाल को इमरान मसूद ने 65446 वोटों से हराया। बता दें कि सहारनपुर नोट पर 4554 बटन दबाया। तीसरे स्थान पर बसपा प्रत्याशी माजिद अली को 179807 वोट मिले हैं. अखिल भारतीय पार्टी के प्रत्याशी मुहम्मद इनाम चौथे स्थान पर रहे जिन्हें 5379 वोट मिले और शबनम पांचवें स्थान पर रहीं जिन्हें कुल 2369 वोट मिले।जबकि कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद को कुल 546796 वोट मिले हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश की हॉट सीटों में से एक कैराना लोकसभा सीट से एसपी-कांग्रेस गठबंधन की उम्मीदवार इकरा हसन ने बीजेपी के प्रदीप चौधरी को हरा दिया है. इकरा हसन को 520755 वोट मिले जबकि प्रदीप चौधरी को 450909 वोट मिले. इकरा हसन ने 69846 वोटों से जीत हासिल की.वहीं मुजफ्फरनगर में इंडिया अलायंस से समाजवादी उम्मीदवार हरेंदर मलिक ने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान को हरा दिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान मामूली अंतर से चुनाव हार गए हैं. सपा प्रत्याशी हरेंदर मलिक ने बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान को 25989 वोटों से हराया. बता दें कि बीजेपी के वोटों में बंटवारा और राजपूत और त्यागी समुदाय की नाराजगी हार की बड़ी वजह रही.सहारनपुर से कांग्रेस के इमरान मसूद और कैराना से समाजवादी पार्टी के इकरा हसन और मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के हरिंदर मलिक ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. गौरतलब है कि 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों और कैराना प्लायन को प्रतिवादी बनाकर बीजेपी ने पूरे देश में नफरत फैलाई थी, जिसके चलते 2014 में एनडीए सरकार अस्तित्व में आई. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार जीते.कांग्रेस के किशोरी लाल ने अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हराया. समाजवादी पार्टी ने अयोध्या की फैजाबाद सीट जीत ली है.हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी को बड़ी कामयाबी मिली है.अहमदाबाद से गृह मंत्री अमित शाह और लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जीत गए हैं।