शामली,8जुलाई(अज़मतुल्ला खान, मुस्तकीम सैफी /एचडी न्यूज़) जिला शामली में शिया समुदाय ने मोहर्रम का चांद नज़र आते ही अपने इमाम बाड़ों ताज़ियों को सजाना शुरू कर दिया है और कर्बला में आलम खड़ा कर दिया है लगभग 2 महीने तक शिया समुदाय 72 शुहदा के गम में डूबे रहेंगे, रोजाना इमाम बाड़ों और उजां खानों में मजलिसें होती रहें गी इसी को लेकर कैराना बिड़ोली सादात और गंगेर में यह सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें कि मोहर्रम का चांद नज़र आते ही शिया समुदाय ने सोग का अलम कर्बला में लगा दिया है।
मोहर्रम का चांद रविवार की शाम दिखाई देते ही शिया युवाओं ने सोग का अलम कर्बला में लगाने के बाद देर शाम इमाम बारगाह में पहली मजलिस का आगाज़ किया। जिसमे कर्बला के शहीदो की याद में मर्सिया खानी, शहादत का बयान किया गया।रविवार की देर शाम चांद दिखाई देने के बाद अंजुमन के अध्यक्ष पूर्व प्रधान फजल अली उर्फ अच्छू मियां वे कैराना के अलहाज मोहम्मद हुसैन कौसर जज़ेदी ने बताया कि नवास-ए- रसूल हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत को याद कर दो महीने आठ दिन तक शिया मुसलमान गमगीन रहेंगे। बिडौली, कैराना,गंगेरू में रविवार को मजलिसों का सिलसिला शुरू हो गया है। बिडौली में मौलाना सैय्यद मेराज मेहदी इलाहाबाद और भनेड़ा सादात से मौलाना सय्यद जलाल हैदर रिज़वी ने बयान किया कि तारीख ए इस्लाम में मकसदे शहादत इमाम हुसैन रसूल की सुन्नत पर अपना दरस कॉम को देगे चांद नजर आते ही रविवार से इस्लामी कैलेंडर शुरुआत हो गया। इसके साथ सिया मुस्लिम समुदाय के लोगो ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और करबला के बहत्तर सहीदो की याद में अलम और ताज़िए सजाने शुरू कर दिए। इसी के चलते पांच मोहर्रम को कर्बला से मिट्टी लाई जायगी। जिसको याद कर पांच मोहर्रम को एक मातमी जलूस निकाला जायेगा। जिस में दूध की सबील प्रसाद वितरित किया जायेगा। जलूस गलियों से गुजरता हुआ लोगो घर से होकर कोठी पर समाप्त होगा। इस मौके पर मेहताब मेहदी, अली जहीर, नियाज हैदर, कमर अब्बास, वसी हैदर, सज्जाद मेहदी, खुर्रम, कासिम शाह, रेहान हैदर, रुहिल, रजब अली, नासिर अली, मिन्हाल मेहदी, हाशिम शाह, आफताब मेहदी, मेहदी, अली हैदर, आदि का सहयोग रहा