कमर खान
गैसड़ी / बलरामपुर, 03 अगस्त (एच डी न्यूज़): विकास खण्ड गैसड़ी व पचपेड़वा के समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकार साथियों के साथ एक महत्वपूर्ण पत्रकार गोष्ठी का आयोजन फैमिली रेस्टोरेंट में किया गया।
बैठक में पत्रकार रामपाल यादव ने पत्रकार सुरक्षा के हितों में कहा कि वर्तमान समय में पत्रकार कहीं सुरक्षित नहीं है इसलिए सभी पत्रकार मित्रों को सुरक्षित रहने के लिए संगठित रहना जरूरी है और विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि पत्रकारों के हित लाभ के लिए एक राहत कोष स्थानीय स्तर पर बनाई जाए जिसमें सभी पत्रकार साथी अपना अंशदान जमा कर पत्रकार के विषम परिस्थितियों में उन्हें राहत कोष से आर्थिक मदद दिया जा सके। पत्रकार हितलाभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि पत्रकारों का जीवन बीमा एक करोड़ रूपये के धनराशि पर सरकार द्वारा कराई जाए, गंभीर बीमारी की स्थिति में पत्रकार सपरिवार का नि:शुल्क इलाज कराई जाए , टोल टैक्स पर देय धनराशि से मुक्त कराई जाए ।
रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाए, सभी पत्रकार साथियों का आयुष्यमान गोल्डन कार्ड बनवाये जाने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया। गोष्ठी में मौजूद पत्रकार राजीव कुमार मिश्रा, जितेन्द्र कुमार चौधरी, दिलीप कुमार सिंह, मदनलाल जायसवाल, कमर खान, आशुतोष चौधरी ने संगठन को मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया। इस मौके पर मसरूर अली ,प्रेम लाल यादव, रईस अहमद सहित लोग मौजूद रहे।