Kakori Train Action
कमर खान
बलरामपुर, 9 अगस्त 08 अगस्त (एच डी न्यूज़ )। काकोरी ट्रेन एक्शन के 100वी वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के तहत पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तथा पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं क्रांतिकारियो , अमर शहीदों के जीवन चरित्र पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
Kakori Train Action
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बलरामपुर में चंद्रशेखर आजाद पार्क में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर डीएम श्री पवन अग्रवाल एवं मा० विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम एवं माननीय विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ला जी द्वारा माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन आदर्शो को याद किया गया।
इस अवसर पर जनपद स्तर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम श्री पवन अग्रवाल एवं मा० विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम, मा० विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल , मेजर जनरल एसके राव की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस दौरान उपस्थित सभी गणमान्य लोगो ने मा० मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल संवाद सुना।
Kakori Train Action
इस दौरान डीएम एवं माननीय विधायक गण द्वारा कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों एवं भूतपूर्व सैनिक के परिजनों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मा० विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम जी ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई लड़ने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन में अंग्रेजों की हुकूमत को खत्म करने की महत्वपूर्ण घटनाओं में एक थी। उन्होंने कहा कि देश के गौरवपूर्ण आजादी के इतिहास को याद रखते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों को अपनाने का सभी संकल्प करें। इस अवसर पर डीएम ने कहा की देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सभी याद रखें तथा देश के इतिहास एवं संस्कृति से जुड़े रहते हुए देश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि सभी जिस क्षेत्र में है , पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश के विकास में अपना अहम योगदान दे।
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह पर संयुक्त जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
इस दौरान मा० विधायक गैसड़ी राकेश यादव , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, परियोजना निदेशक ग्राम विकास विभाग, पर्यटन अधिकारी, बृजेंद्र तिवारी , विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र छात्राएं वह अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहे।