द कवरेज द्वारा  “दिल्ली  राइजिंग अवार्ड” सम्मान समारोह  का आयोजन

The Coverage

नई दिल्ली, 27 फ़रवरी (एचडी न्यूज)। द कवरेज मीडिया द्वारा “दिल्ली राइजिंग अवार्ड” कार्यक्रम आजमी मेडिकल सेंटर, अबुल फज़ल, दिल्ली में आयोजित किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. एमयू दुआ, चेयरमैन ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन, हाफिज गुलाम सरवर, राष्ट्रीय प्रवक्ता यूनाइटेड मुस्लिम मोचा, वरिष्ठ पत्रकारमुन्ने  भारती (एनडीटीवी), हिदायतुल्लाह जेंटल, चेयरमैन सोशल मीडिया दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी, खालिद रजा खान , संपादक भारत एक्सप्रेस उर्दू, इरफ़ानुल्लाह खान अध्यक्ष दिल्ली कोआर्डिनेशन कमेटी , अबरार अहमद मक्की, इस्लामिक स्कॉलर , अशरफ कमाल पूर्व विधानसभा उम्मीदवार ओखला, डॉ. ज़मीर आज़मी, निदेशक आज़मी मेडिकल सेंटर और आशु खान ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में 26  पत्रकारों और गैर सरकारी संगठनों समेत 22 सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनकी सेवाओं के लिए पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

The Coverage   इस अवसर पर सभी सम्मानित अतिथियों ने द कवरेज एवं आज़मी मेडिकल सेंटर को बधाई देते हुए और अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति जो सामाजिक  या पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं ईमानदारी के साथ दे रहा है तो प्रेरक समारोह का आयोजन एक अच्छा कदम है। उनकी सेवाओं के लिए उन्हें पुरस्कृत करना हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है क्योंकि इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में देश के प्रत्येक नागरिक को एकजुट होकर काम करने और प्रयास करने की आवश्यकता है क्योंकि एकजुट होकर लड़ी गई लड़ाई में सफलता निश्चित है, इसलिए जरूरी है कि हम जाति और धर्म से ऊपर उठकर अपने और एक दूसरे के अधिकारों के लिए आवाज उठाएं। अपनी जिम्मेदारी  समझते हुए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहें।

The Coverage अंत में द कवरेज के संपादक ने सभी अतिथियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का शुक्रिया अदा किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस ई आर डी , द कवरेज  की टीम एवं आजमी मेडिकल सेंटर के स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।