सभी धर्मों के लोगों ने साथ बैठकर किया रोज़ा इफ़्तार, यही असली भारत है : राजू सचदेवा

Raju Sachdeva

गरीब की भूख का अहसास भी कराता है रोज़ा : हाजी रियाजुद्दीन अंसारी

नई दिल्ली 2 अप्रैल (फैसल ख़ान/एचडी न्यूज़)।। सोनम बेकर्स के फाउंडर हाजी रियाजुद्दीन अंसारी ने न्यू गोविंद पुरा स्थित अपने निवास पर रोज़ा इफ़्तार की दावत का अहतमाम किया। आपसी सौहार्द के मद्देनज़र आयोजित इस दावत में सभी धर्म के लोगों को आमंत्रित किया गया। साम्प्रदायिक सद्भाव का बेहतरीन नमूना इस महफिल में देखने को मिला। इस मौके पर निगम पार्षद राजू सचदेवा, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, हाजी अक़बर अंसारी, हाजी मुबीन अंसारी, हाजी फ़ैयाज़ अंसारी, शाहनवाज अंसारी, हाजी फारूक़ अंसारी, इक़बाल अंसारी, नसरूद्दीन अंसारी, दीपक कटारिया, चरणजीत सिंह, मौ० असगर खान, मौ० इलयास सैफी, सलीम अंसारी, नईम मंसूरी, हाजी मौ० जाकिर, मौ० नौशाद, चौधरी मुमताज अली चिश्ती, हाजी कलीम अंसारी, खुर्शीद अंसारी आदि समाज के जिम्मेदार लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजू सचदेवा ने कहा कि रमज़ान के पवित्र महीने में होने वाली इफ़्तार पार्टियों में भरपूर सौहार्द देखने को मिलता है। यहां भी खूबसूरत वातावरण में सभी धर्मों के लोगों ने साथ बैठकर रोज़ा इफ़्तार किया और आपसी एकता पर बल दिया गया। उन्होंने कहा यही असली भारत है जहां एक दूसरे के त्यौहार को मिलजुलकर मनाते हैं। हाजी रियाजुद्दीन अंसारी ने अपने ख़यालात का इज़हार करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में जहां जगह-जगह नफ़रत का वातावरण देखने को मिल रहा है ऐसे माहौल में रोज़ा इफ़्तार पार्टियां साम्प्रदायिक सौहार्द कायम करने में बेहद कारगर साबित होती हैं। उन्होंने कहा रोज़ा जहां हमें गरीब की भूख का अहसास कराता है वहीं रोज़ा रखने से शरीर में पनप रही बहुत सी बीमारियां भी खत्म हो जाती हैं।
डॉ० मुश्ताक अंसारी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हाजी रियाजुद्दीन अंसारी चूंकि एक प्रमुख समाज सेवी के रूप में भी पहचाने जाते हैं तो इनकी इफ़्तार की दावत में भी सभी धर्म जाति के लोग देखने को मिलें तथा समाज सेवी भी भारी संख्या में मौजूद रहे। उन्होंने कहा देश के हालात किसी से छुपे नही हैं ऐसे माहौल में इस तरह के आयोजन काबिले तारीफ हैं।