Shamli:फौजी रुपेन्द्र तोमर जलालाबाद निवासी भोपाल सिंह का पुत्र रुपेन्द्र तोमर 18 जाट रेजीमेंट आर्मी में था।जिसकी डयूटी श्रीनगर के स्वर्ण कोट में चल रही थी। शुक्रवार की दोपहर को डयूटी के दौरान शहीद हो गया।
SHAMLI:जुलाई19 (एचडी न्यूज़) जिला शामली क्षेत्र के गांव बीबीपुर (झिंझाना)निवासी फौजी रुपेन्द्र तोमर श्रीनगर के स्वर्ण कोट में शहीद हो गया। फौजी के शहीद होने की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। परिवार को सांत्वना देने के लिए क्षेत्र के लोग पहुंच रहे हैं।कल शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा। गांव में शौक की लहर।
क्षेत्र के गांव बीबीपुर जलालाबाद निवासी भोपाल सिंह का पुत्र रुपेन्द्र तोमर 18 जाट रेजीमेंट आर्मी में था।जिसकी डयूटी श्रीनगर के स्वर्ण कोट में चल रही थी। शुक्रवार की दोपहर को डयूटी के दौरान शहीद हो गया।जिसकी सूचना हैडक्वार्टर से फोन पर परिजनों को दी गई। रुपेन्द्र की शहादत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों एवं क्षेत्र के लोगों को सूचना मिलते ही सभी रुपेन्द्र तोमर के घर की ओर सांत्वना देने पहुंच रहे हैं ओर परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। शहीद रुपेन्द्र तोमर के भाई शौकिन्दर ने बताया कल शाम शनिवार तक शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा तथा सेन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। रुपेन्द्र तोमर 2004 में 18 जाट रेजीमेंट आर्मी में भर्ती हुआ था। शहीद रुपेन्द्र तोमर अपने पीछे पत्नी गुड्डी, पुत्र हिमांशु उम्र 13 वर्ष, देव 10 वर्ष को रोता बिलखता छोड़ गया। जाट रेजीमेंट आर्मी के अंतिम संस्कार में गांव व आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।