पत्रकार एहसान अंसारी बेज़ुबान जानवरों व पक्षियों के लिए करते हैं पानी,घर,भोजन का इंतज़ाम

पटना: 20मई (एचडी न्यूज़)बांका जिला के चांदन प्रखंड आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढा पंचायत के अंतर्गत जेरोपहरी गांव के समाजसेवी पत्रकार एहसान अंसारी अपने अपने अच्छे कार्य के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं, हमेशा अनाथ बेसहारा लोगों की मदद तो करते रहते हैं । उनके मन में एक विचार उत्पन्न हुआ की लोगों को मदद करने वाले तो बहुत समाजसेवी हैं। लेकिन आसपास के गांव में पक्षियों को मदद करने वाला कोई सामने नहीं आ रहा है।2020 से हर वर्ष भीषण गर्मी में बेजुबान जानवरों और पक्षियों के लिए भोजन, पानी व ग्रह का इंतजाम करते है ।आज वे अपने सहयोगियों के साथ अलग अलग जगहों पर जा कर पक्षियों के लिए इतने भीषण गर्मी में दाना पानी का ख्याल रखते हुए पेड़ों में और घर के छत के नीचे पक्षियों के लिए घर घोंसला लगाया पेड़ो पर टीन का जुगाड लगाकर भोजन दाना डालने का बनाकर उसमें खाने के लिए दाना और पीने के लिए पानी डालकर पेड़ों में लगवाया है। पत्रकार एहसान अंसारी हमेशा समाज के लिए हर सुख दुख में साथ रहते हैं। अच्छे अच्छे कार्य करते रहते है । पत्रकार एहसान अंसारी बहुत ही जुझारू किस्म के पत्रकार हैं। किसी के भी दुख में हर समय तैयार रहते हैं। चाहे हॉस्पिटल में काम हो या प्रशासनिक स्तर का कोई काम हो वह हर संभव मदद करते हैं। अपने गांव से लेकर चाहे पटना हो या दिल्ली हो कहीं भी लोग उनको याद करते हैं। हर समय में मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। उनकी छवि क्षेत्र में साफ-सुथरे पत्रकारों में गिनती होती है। वही एहसान अंसारी ने कहां की हम तो सिर्फ़ एक ज़रिया है उनके हर अच्छे कार्य के लिए दिल्ली के समाज सेविका जो देवी के रूप है अंजु शर्मा और उनका पूरा परिवार हमेशा सहयोग करते है और समाज में अच्छे कार्य के मानवता के लिए प्रेरित करती है में अंजु शर्मा मैडम को तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हुं ।