मंगलाैर किसान इंटर कॉलेज मुंडलाना में लोगों ने धीमी गति से मतदान का आरोप लगाया
मंगलौर सीट पर मतदान के दौरान आठ से दस राउंड हवाई फायर हुई।असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किए जाने की जांच की जा रही है।एसपी ग्रामीण रुड़की, हरिद्वार स्वपन किशोर
दहरादून: जुलाई 10 (अज़मतुल्ला खान/ एचडी न्यूज़)उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों मंगलौर व बद्रीनाथ में उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। बता दे की मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर मतदा धीमी गति से चला, प्राथमिक सूचना के आधार पर पांच बजे तक बदरीनाथ में 50.30% और मंगलौर में 67.52% फीसदी मतदान हुआ है।बताया गया है कि मंगलाैर में किसान इंटर कॉलेज मुंडलाना में लोगों ने धीमी गति से मतदान का आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि वह सुबह नाै बजे से लाइन में लगे हैं, लेकिन ढाई बजे तक भी उनका नंबर नहीं आया। जिसके बाद यहां हंगामा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। यहां पहले काॅलेज के गेट के अंदर लाइन लग रही थी। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लोगों को बाहर खड़ा किया। वहीं, हंगामे की आशंका को लेकर यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।वहीं मंगलौर फायरिंग प्रकरण में जिला प्रशासन हरिद्वार ने बताया कि मंगलौर उपचुनाव के दौरान मतदेय स्थल पर फायरिंग की सूचना पूर्णरूप से तथ्यहीन है।आठ से दस राउंड हवाई फायर हुईमंगलौर सीट पर मतदान के दौरान आठ से दस राउंड हवाई फायर हुई। मामले में एसपी ग्रामीण रुड़की, हरिद्वार स्वपन किशोर का कहना है कि असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किए जाने की बात के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य है और शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव हो रहा है।