Warning: Undefined array key "action" in /home/hamariduniyanews/hindi.hamariduniyanews.com/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 2 सफा पब्लिक स्कूल मलिहाबाद के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड में बेहतरीन प्रदर्शन कर किया टॉप । - Hamari Duniya News
कमर खान
लखनऊ 15 मई, (एच डी न्यूज़ )। सफा पब्लिक स्कूल मलिहाबाद के बच्चों ने सी. बी. एस. ई. बोर्ड में बेहतरीन प्रदर्शन से इस बार भी विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है। हाई स्कूल में अफरा रियाज़ और मोहम्मद साद ने 96 प्रतिशत और अल्मिशा नाज़ ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इंटर क्लास में मोहम्मद अनस ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रबंधक अरशद खान ने तथा प्रधानाचार्या श्रीमती अदीबा नदीम खान फूल मालाओं से बच्चों का स्वागत किया।
विद्यालय के प्रबंधक श्री अरशद खान ने कहा कि जीवन में प्रगति पथ पर अग्रसर होने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अदीबा नदीम खान ने कहा जो छात्र लगन, मेहनत और ईमानदारी से अपने कार्य को पूरा करता है वह एक दिन अवश्य अपना लक्ष्य प्राप्त करता है।