द हिंद गुरु अकेडमी ने UPSC प्रोग्राम लांच किया व मैथ ओलम्पियाड में प्रथम , द्वितीय , व तृतीय विजेताओं को नगद इनाम से पुरस्कारित किया

Hind Guru

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर : आज द हिंद गुरु अकेडमी दिल्ली की जानिब से एक प्रोग्राम होटल रिवर व्यू जामिया नगर में आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत कुरआन पाक की तिलावत से की गयी उसके बाद अकेडमी के सेंटर हेड मयंक मिश्रा ने मंच का संचालन करते हुए अकेडमी का परिचय दिया । उसके बाद तमाम मेहमानों का इस्तक़बाल किया गया इस्तक़बाल के बाद तमाम मेहमानों ने द हिंद गुरु अकेडमी UPSC कोर्स लांच किया।
जिसमें खुशुशी मेहमान के तौर पर जनाब डॉ. फ़ारूक़ साहब CEO हिमालय ड्रग्स , प्रोफ़ेसर फ़ुरक़ान साहब फाउंडर जामिया RCA , प्रोफ़ेसर सिराज साहब , जनाब रेहान खान सूरी साहब प्लेस्मेंट सेल इंचार्ज जामिया मिल्लिया इस्लामिया ,जनाब शौकत मुफ़्ती साहब सेक्रेटरी हमदर्द लर्निंग एंड वेलफेयर फाउंडेशन , जनाब कलीमुल हफ़ीज़ साहब , विक्रम सिंघल जी व दिगैर मशहूर शख़्सियात ने शिरकत की ।

Hind guru

उसके बाद द हिंदगुरु अकेडमी से पास किये हुए 20 से ज़्यादा बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्हे वर्ष 2024 में NEET परीक्षा पास कर सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाख़िला पाया।
इसी कर्म में मैथ ओलम्पियाड में ओलम्पियाड में प्रथम , द्वितीय , व तृतीय विजेताओं को नगद इनाम से पुरस्कारित किया , जिसमें प्रथम विजेता को 10100, द्वितीय विजेता को 5100 व तृतीय विजेताओं को 2100 रूपये के नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

Hind Guru प्रोग्राम के आखिर में अकेडमी के डारेक्टर नूर नवाज़ खान ने संबोधित कर बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई की व आए हुए सभी मेहमानो और बच्चों के माता – पिता का शुक्रिया अदा किया ।