शोएब क़मर/ तुलसीपुर
ग्राम पंचायत मदरहवा कलां के अंतर्गत आने वाले ग्राम बसंतपुर, भागगौर व मदरहवा ग्राम वासियों को नेटवर्क ना होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आज के समय में फोन जरा सा वक्त के लिए बंद पड़ जाए तो मानो दुनिया ठप हो गई है मगर ग्राम पंचायत मदरहवा कलां के समस्त ग्रामवासी जब अपने घर जाते हैं तो उनका राब्ता बिल्कुल दुनिया से टूट जाता है।
बसंतपुर ग्राम वासी हासिर हबीब कहते हैं सरकार द्वारा चलाएं जा रहे हैं तत्काल सेवा 112 के आधीन एंबुलेंस व पुलिस सेवा का लाभ लेने के दिन हो या रात गांव से क़रीब 1.5 किमी दूर जाना पड़ता हैं तब जाकर काफी मशक्कत के बाद कॉलिंग हो पाती है व प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हासिर हबीब के भतीजे शिक्षा हासिल कर रहे हैं वह इस डर से गांव नहीं आते हैं कि अगर कोई ऑनलाइन क्लास या फॉर्म भरना हो तो फिर गांव छोड़कर पचपेड़वा नगर पंचायत की तरफ जाना पड़ेगा जिसकी दूरी 6 किलोमीटर है।
हासिर हबीब बताते है कई बार मेल व ट्विटर के माध्यम से सभी टेलीकॉम कंपनियों को अवगत कराया गया है मगर आश्वासन के सिवा कभी सफलता हाथ नहीं लगी है।
भागगौर ग्राम वासी विजय कुमार चौधरी बताते हैं जिनके पास पैसा है वो वाई-फाई लगाकर व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से लोगों से संपर्क कर पाते हैं मगर सवाल खड़ा होता है जब हमारे ग्राम पंचायत में वाई-फाई का नेटवर्क काम करता है तो फिर फोन के नेटवर्क से हमको क्यों दूर किया गया जबकि हर व्यक्ति वाईफाई के लिए सक्षम नहीं है।
मदरहवा कलां के ग्रामवासी इरशाद आलम कहते हैं हमारे ग्राम पंचायत के लोगों का रिचार्ज का पैसा बर्बाद होता हैं जो लोग गांव के बाहर कारोबार की सिलसिले में दिन प्रतिदिन आते जाते रहते हैं तो उनको आपने पैसे की बर्बादी पर उतना दुःख नहीं है मगर किसान मज़दूर का रिचार्ज करना व्यर्थ हो जाता है, वो कहते हैं एयरटेल, वी-आई, जियो किसी भी कम्पनी का नेटवर्क नहीं रहता हैं।
गैंसडी विधायक व श्रावस्ती सांसद को इस मामले में स्वयं संज्ञान लेकर ग्राम वासियों की समस्या का समाधान निकाल कर तत्काल प्रभाव से ग्राम वासियों को नेटवर्क से जोड़ा जाएं ताकि ग्राम पंचायत में होने वाली किसी भी घटना में सरकारी इमरजेंसी सुविधाओं का लाभ मिल सके और किसी की मृत्यु की खबर मृत्यु एवं घटना की खबर आदान-प्रदान करने में आसानी हो सके