डीएम की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर सदर में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न

DM Balrampur

मौके पर जाकर शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें सुनिश्चित – डीएम
कमर खान
बलरामपुरनई दिल्ली,20 फरवरी (एच डी न्यूज़ ):शासन के मंशानुरूप आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु तहसील बलरामपुर सदर में संपूर्ण समाधान दिवस डीएम श्री अरविंद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। अन्य शिकायतों का संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए तीन दिन के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से संवेदनशील सभी विवादों को गंभीरता से लिया जाए एवं अति सक्रियता के साथ निस्तारण किया जाए। जिन विभागों से जुड़ी शिकायते ज्यादा आ रही है संबंधित अधिकारी इसका आकलन करते हुए कार्यप्रणाली में सुधार करें एवं फील्ड में जाकर प्रमुखता से जनसमस्याओं को हल करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार, एसडीएम बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव,डीडीओ गिरीश चंद्र पाठक,सीएमओ,सीओ सिटी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।