कमर खान
गैसड़ी / बलरामपुर,16 फरवरी (एच डी न्यूज़). राजकीय कृषि बीज भंडार में किसान सम्मन निधि योजना का लाभ पाने से वंचित कृषकों के लिए कृषि की विभाग के द्वारा समस्या निस्तारण अभियान जारी किया गया है किन्हीं कारण वस किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही मिल पा रहा है ऐसे किसानों को लाभान्वित करने के लिए आनलाइन कराकर किसानों द्वारा संपूर्ण अभिलेख जमा करना अनिवार्य है। उक्त जानकारी देते हुए धीरज सिंह टीए ने बताया कि क्षेत्र में जो किसान सम्मन निधि योजना का लाभ पाने से वंचित है वे सभी किसान अपना ऑनलाइन करा कर आधार कार्ड, बैंक पासबुक , खतौनी व राशन कार्ड की छाया प्रति तत्काल प्रभाव से कार्यालय में जमा कर दें जिससे आगामी किस्त भुगतान के समय योजना का लाभ मिल सके। जारी अभियान के इस दौरान 1965 किसानों द्वारा आवेदन किया गया था जिसके सापेक्ष 1180 किसानों का आवेदन के मुताबिक जिले स्तर से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है जिन्हें 16 वीं किस्त का भुगतान का लाभ मिल जाएगा इस मौके पर नीलम , वारिस अली, घनश्याम यादव, रक्षा राम, चिनगुद सहित किसानों के समस्याओं का निस्तारण किया गया इस मौके पर दुर्गेश टीए, विनय कुमार टीए , कुलदीप सिंह बीज गोदाम प्रभारी के द्वारा निस्तारण किया गया।