कौशांबी,21 जुलाई (एच डी न्यूज़ )। रविवार को मंझनपुर पुलिस ने पूर्व सपा सांसद (Ex. Member Parliament) बलरामपुर (Balrampur) रिजवान जहीर (Rizwan Zaheer) के दामाद रमीज (Ramiz) को जेल के दरवाजे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पत्नी ज़ेबा (Zeba) ने पुलिस (Police) की गिरफ्तारी से पहले पति का मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल किया है। उन्हें डर है कि कहीं उसके पति को पुलिस एनकाउंटर न कर दे।
मंझनपुर थाना पुलिस के मुताबिक, उन्होंने यह कार्यवाही बलरामपुर (Balrampur) की तुलसीपुर थाना पुलिस के सहयोग में की है। रिहा हुए रमीज पर पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्यवाही की थी। रमीज पर आरोप है कि बलरामपुर के तुलसीपुर नगर पंचायत के चेयरमैन फिरोज पप्पू (Firoz Pappu) की हत्या 4 जनवरी 2022 को कर दी थी। इस हत्याकांड में बलरामपुर एसपी हेमंत कुटियाल ने पूर्व सांसद रिजवान जहीर,(Rizwan Zaheer) बेटी ज़ेबा व दामाद रमीज समेत 2 अन्यों के नामों का खुलासा किया। पुलिस ने हत्याकांड में कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को जिला जेल बलरामपुर (Balrampur) भेजा। दो साल के बीच पुलिस ने अदालत की कार्यवाही पूरी करते हुए आरोप पत्र दाखिल किया।
इसी बीच सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद रमीज को कौशांबी जिला जेल में 4 माह पहले शिफ्ट कर दिया गया था। जेल में रहने के दौरान आरोपियों की जमानत बलरामपुर कोर्ट (Balrampur Court) ने मंजूर कर अलग-अलग तारीखों में रिहा करने का आदेश दिया। शनिवार को रमीज की रिहाई का परवाना जिला जेल कौशांबी प्रशासन के पास पहुंचा। रात अधिक होने के चलते आरोपी रमीज को रिहा नहीं किया जा सका। रमीज की रिहाई की भनक बलरामपुर जनपद की तुलसीपुर थाना पुलिस को हो गई। तुलसीपुर पुलिस ने रातों-रात कौशांबी आ पहुंची।
सुबह से, मंझनपुर (Manjhanpur) थाना पुलिस की मदद से पुलिस टीम ने जिला जेल कौशांबी (Koshambi) के बाहर घेराबंदी कर दी। रमीज रविवार सुबह 9 बजे जमानत पर जेल से बाहर निकले। रमीज को पुलिस बल ने जेल के दरवाजे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम उसे मंझनपुर थाना परिसर ले गई, इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता। जहां लिखापढ़ी और चिकित्सा प्रक्रिया पूरी होने पर रमीज को बलरामपुर पुलिस (Balrampur Police) को सौंप दिया गया।
रमीज की पत्नी ज़ेबा (Zeba) ने बताया, उसके पति के रिहा होते ही पुलिस का जमावड़ा जेल के बाहर लग गया। उसे शक हुआ कि पुलिस उनके पति को उठाकर कहीं एनकाउंटर न कर दे। इसके लिए उन्होंने पति की रिहाई के बाद जेल के बाहर पति का वीडियो मोबाइल से तैयार कर उसे वायरल किया है।
थाना प्रभारी संतोष शर्मा (Santosh Sharma) ने बताया, बलरामपुर पुलिस (Balrampur Police) के अनुरोध कर रिहाई होने के बाद जेल से बाहर निकले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। जरूरी कानूनी कार्यवाही करने के उपरांत आरोपी को तुलसीपुर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।