नई दिल्ली,27 जुलाई (एच डी न्यूज़): बिहार के छोटे से गांव जमुई जिला झाझा विधानसभा के मोहम्मद जाबिर अंसारी आज देश और दुनिया में देश और बिहार का नाम रोशन कर रहा है। वही बिहार सरकार में खेल में मेडल लाओ नौकरी पाओ के स्कीम के तहत बिहार सरकार भेदभाव किया जा रहा है। कराटे चैंपियन जाबिर अंसारी नौकरी के लिए तरस रहे है। उनके बेहतरीन प्रदर्शन बिहार सरकार अभी तक 4 बार खेल सम्मान से सम्मानित किया जा चूका है। अब तक बिहार के लिए 100 से ज्यादा मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन कर चूका है ।
पटना के विश्व विद्यालय छात्र मोहम्मद जाबिर अंसारी के लिए बिहार में कई सासंद विधायको ने मोहम्मद जाबिर अंसारी को डीएसपी की नौकरी के लिए मांग कर चूका है विपक्ष के कई विधायको ने सरकार को पत्र लिखकर मांग था। बिहार के राज्यपाल ने भी जाबिर को मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन करने पर बधाई देते हुए उन्हे आश्वाशन दीया था की मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत उन्हे नौकरी दीया जायेगा लेकिन सिर्फ़ जाबिर अंसारी को अभी तक नौकरी तो नही सिर्फ़ आश्वासन मिलता रहा । अब सवाल ये उठने लगा है की क्या सबका साथ सबका विकास के साथ चलने वाली सरकार जाबिर के साथ क्यों भेदभाद किया जा रहा है ।