कमर खान
बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि कांवड़ यात्रा एंव पवित्र श्रवण मास को दृष्टिगत रखते हुए नगरपालिका के सफाई नायकों संबन्धित कर्मचारियों एंव सभासदों की बैठक में विचार-विमर्श कर नगर के सभी शिव मंदिरों पर विशेष सफाई व्यवस्था एवं चूने का छिड़काव,राप्ती नही से सम्पूर्ण कांवड़ यात्रा मार्गो की विशेष सफाई एंव चूने का छिड़काव,मुख्य-मुख्य तिराहे चौराहे पर पानी टैंकर व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए, राजापुर भरिया एवं झारखंडी मंदिर, भगवतीगंज शिव मंदिर पर पानी का टैंकर खड़ा करना,नगर के सभी शिव मंदिरों पर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुदृढ करने का निर्णय लिया गया।
उक्त अवसर पर सभासद रावेन्द्र कान्त सिंह मंटू, सुभाष पाठक, नन्दलाल तिवारी,मो०कुमैल रिंकू,खलीकुरर्हमा, मोइनुद्दीन सिद्दीकी,सफाई प्रभारी अरविंद सिंह एंव सभी सफाई नायकों ने भाग लिया।