. समाज सेवक चन्दन कुमार को हमारा शौभाग्य एनजीओ ने अच्छे कार्य के लिए किया सम्मानित ।

Hamari Duniya

एहसान अंसारी
नई दिल्ली,17 मार्च, एच डी न्यूज़ : दिल्ली के शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के समाज सेवक चन्दन कुमार को उनके अच्छे कार्य के लिए हमारा सौभाग्य एनजीओ ने समाज में बेहतरीन कार्य के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। हमारा सौभाग्य एनजीओ हर वर्ष पुरे देश में ऐसे लोगो को चयनित किया जाता है जो समाज में बेहतरीन कार्य करते है समाज में मानवता धर्म निभाते है वैसे समाज सेवक को चयनित करके उनका अच्छे कार्य के लिए हौसला अफजाई के लिए सम्मानित किया जाता है।चन्दन कुमार सिलाई का काम करते है बिहार के रहने वाले है पिछले 20 सालो से अधिक समय से दिल्ली में अपने पूरे परिवार के साथ रहते है ।

अपने काम के साथ हमेशा समाज में अच्छे कार्य सामाजिक कार्य में आगे रहते है। बेजुबान जानवरो से बेहद प्यारा और लगाव रखते है खाने का भी इंतजाम करते है । अपने क्षेत्र में कोई लाचार बेसहारा लोगों की भी मददगार बनकर मदद कराते हैं। पत्रकारों से बातचीत में चन्दन कुमार ने कहा हम तो एक मजदूर इंसान है और हम सिर्फ तो एक जरिया है हमारी मैडम जो हमे अच्छी बाते सिखाती है मानवता धर्म और बेजुबान जानवरो का मदद करना खाना खिलाना ये सब हमारी मैडम हमे अच्छी राह पर चलना सिखाती है ।

हमारे क्षेत्र समाज में बहुत अच्छे नेक इंसान है जब कोई हमसे कोई मदद के लिए बोलता है आता है हमारे पास तो हम दूसरों को बोलते है उन नेक दिल नेक इंसान मदद के लिए बोलते है और मदद भी करते है हम तो सिर्फ़ एक जरिया है , हम शुक्रिता अदा करते है इश्वर का जो मुझे वो लायक बनाएं है की में किसी की मुसीबत परेशानी में काम आ जाऊं।