सऊदी अरब:अरब न्यूज़ के मुताबिकसऊदी में आएंगी हाजियों की 7700 फ्लाइट, सऊदी मंत्री अल-जस्सर ने बताया है कि इस साल हज यात्रियों को लेकर 7,700 उड़ानें सऊदी के छह हवाई अड्डों पर पहुंचेंगी। इन हाजियों के लिए 27,000 से अधिक बसें, हाई-स्पीड अल-हरमैन और अल-मशर ट्रेनें सेवा में होंगी। इसके अलावा मेडिकल स्टाफ और हजारों की संख्या में कर्मचारी हज यात्रा के लिए स्पेशल ड्यूटी पर रखे गए हैं।
सऊदी सरकार ने हाजियों के लिए नया स्मार्ट ऐप और हज सुविधा ऐप भी लॉन्च किया है। इस पर हाजी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस साल जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हज यात्रा के सुनियोजित और संपूर्ण परिचालन के लिए कई अतिरिक्त प्रयास किए हैं। इस साल हज 14 जून या उसके आसपास शुरू होने और 19 जून को पूरा होने की उम्मीद है।