अध्यक्ष नगरपालिकापरिषद डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने भतीजे समीर सिंह शूर्यवंशी के साथ मुख्यमंत्री से किया भेंट

Chairman Municipal Council Dr. Dhirendra Pratap Singh Dhiru

कमर खान
बलरामपुर।  आदर्श नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू अपने भतीजे समीर सिंह सूर्यवंशी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सरकारी आवास पर श्रीकृष्ण जी की प्रतिमा भेंट कर होली की बधाई दी और मॉं पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के शिलान्यास के लिए आभार एंव धन्यवाद व्यक्त किया।
नगर के मुख्यमर्गो को फोरलेन करने,कोठरी पुल निमार्ण,नगर के सीमा विस्तार एंव अन्य विकास कार्यो पर चर्चा की जिसको लोकसभा चुनाव बाद तेजी से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।