सकीना परवीन ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया
नई दिल्ली, 09 मार्च (एच डी न्यूज़) :चिराग फाउंडेशन के 9 साल पूरे होने पर एंव महिला दिवस के अवसर पर चिराग फाउंडेशन की संस्थापिका एवं अध्यक्ष सकीना परवीन के द्वारा एक का कार्यक्रम आयोजन किया गया। चिराग फाउंडेशन के 9 साल पूरे होने के अवसर पर वृद्ध आश्रम खोलने का निर्णय लिया था उसको पूरा करते हुए आज वृद्ध आश्रम का उद्घाटन भी किया गया । सकीना परवीन ने बताया कि फाउंडेशन तो बहुत चल रहे हैं हम चाहते हैं गरीबों मजलूमों की उम्मीद बनें और ऐसे बेसहारा की मदद करते रहें जो लोग बूढ़े हो गए हैं दुनिया में कोई नहीं उनके लिए ,हमने आज नई शुरुआत की है।
महिला दिवस के मौके पर आए सभी महिलाओं को संस्था का सर्टिफिकेट देखकर एवं गणमानीय लोगों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित लोगो एंव फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियो का चिराग फाउंडेशन की अध्यक्ष सकीना परवीन ने शुक्रिया अदा किया ।
इस अवसर पर मौलाना अबरार मक्की, अब्दुल वाजिद खान आप नेता, फ़िरोज़ अहमद, इमरान सैफी, डॉक्टर सफ़दर खान, मनोज श्रीवास्तव एस आई, शहजाद अली आदि ने अतिथि के रूप मे भाग लिया।
जो बहने घरेलु हिंसा की पीड़ित है उनके पास रहने के लिए कुछ नहीं है तो चिराग फाउंडेशन को इस नंबर 9136965133 पर कॉल कर सकते हैं।