कमर खान
बलरामपुर । डी.पी.सिंह में राजनैतिक अभिरुचि तब से है जब कक्षा सात में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। युवा तुर्क चन्द्रशेखर जी से प्रेरणा लेकर छात्र राजनीति में कदम रख कर जिला प्रदेश स्तर के छात्र आन्दोलनों से लेकर युवा संगठनों एवं सामाजिक धार्मिक संगठनों से निष्ठापूर्वक सक्रिय योगदान दिया तब से आज तक वह अभिरुचि ज्यों की त्यों बरक़रार है।
आइये इनकी राजनैतिक यात्रा पर एक नज़र डालते हैं ।
एम.एल.के. पीजी कालेज,बलरामपुर (सत्र 1989-90) छात्रसंघ महामंत्री का चुनाव सर्वाधिक मतों से जीत हासिल कर किया। 1990 में भाजपा में शामिल होकर नगर अध्यक्ष : भारतीय जनता युवा मोर्चा,बलरामपुर के पद से भाजपा संगठन में सेवा आरम्भ कर गोण्डा भाजयुमो के जिला मंत्री,जिला महामंत्री, पुनः जिला महामंत्री,बलरामपुर के गठन पर जिला संयोजक/
जिला प्रभारी : भारतीय जनता युवा मोर्चा,प्रदेश कार्य समिति सदस्य,नामित सभासद,लोक सभा संचालन समिति, श्रावस्ती लोकसभा एंव बलरामपुर विधानसभा, सदस्य,विज्ञापन प्रभारी अमर उजाला,जिला महामंत्री ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन, जिला उपाध्यक्ष : जन सुरक्षा समिति, जिला मंत्री सुभाष विचार मंच, जिला महामंत्री : जय मां दुर्गा महोत्सव केन्द्रीय समन्वय समिति, प्रबन्ध सम्पादक : श्रावस्ती टाइम्स एंव बलरामपुर दर्पण (समाचार पत्र)
जिला अध्यक्ष यू.पी.प्रेस क्लब, जिला अध्यक्ष जर्नलिस्ट एसोसियेशन,
अभिरुचियां : 1984 से छात्र राजनीति में सक्रिय,जनपद में छात्र संघ तथा छात्र परिषद के बहाली हेतु व्यापक आंदोलन में भागीदारी/संचालन, प्रदेश भर में छात्र युवा सम्मेलनों में भागीदारी। छात्र युवा संगठनों में जनपद स्तर पर दायित्व निर्वहन करना। 1990 से भाजपा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी। सभी चुनावों में और कार्यक्रमों में जिला प्रभारी के दायित्व का निर्वहन।
जनपद बलरामपुर के मुख्यालय पर जनता एवं कार्यकर्ताओं के समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा उपलब्ध।
सभी जाति,धर्म व सम्प्रदायों के बीच सर्वस्पर्शीय एवं समावेशी सम्बन्ध तथा लोकप्रियता। कोरोना संकट के समय एस.एस.सी. ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के चेयरमैन श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह (धीरू) के द्वारा किये गये सेवा कार्यों,सामाजिक कार्यों एवं विविध प्रकल्पों में प्रतिनिधि के रूप में सक्रिय योगदान किया।
वर्तमान दायित्व भाजपा
जिला मीडिया प्रभारी (1997 से अनवरत्) जिला संयोजक भाजपा मीडिया विभाग,उपाध्यक्ष उ.प्र.श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का कार्य कुशलतापूर्वक निर्वाहन कर रहे हैं।