Warning: Undefined array key "action" in /home/hamariduniyanews/hindi.hamariduniyanews.com/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 2
Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/hamariduniyanews/hindi.hamariduniyanews.com/wp-content/themes/Newspaper/functions.php:2) in /home/hamariduniyanews/hindi.hamariduniyanews.com/wp-content/plugins/post-views-counter/includes/class-counter.php on line 913 अब मार्च में पेश होगा दिल्ली का बजट, जानिए देरी की क्या है वजह - Hamari Duniya News
नई दिल्ली, 15 फरवरी: मार्च के पहले सप्ताह तक दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र बढ़ाया गया है। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा की बजट प्रक्रिया में देरी के चलते ऐसा हुआ है।
उपराज्यपाल ने आज दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू किया। सरकार ने बजट सत्र के पहले दिन इसे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। विपक्षी भाजपा ने सत्र को विस्तार दिए जाने पर असंतोष व्यक्त किया। बजट में देरी पर वित्त मंत्री ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वे किसी को दोष नहीं दे रहे हैं।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री आतिशी ने बताया कि दिल्ली सरकार का बजट कुछ कारणों से विलंबित हो गया है।
तीन दिन पहले मंत्रिपरिषद के सामने इसे रखा गया था। दो दिन पहले उपराज्यपाल को इसे भेजा गया था। कल रात को उन्होंने इसे मंजूरी दी है। आज बजट को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय भेजा जाएगा। गृह मंत्रालय को कम से कम 10 दिन का समय चाहिए होगा। इसके चलते 25 फरवरी से पहले विधान सभा के पटल पर बजट को रखना मुश्किल होगा। इन्हीं कारणों से विधान सभा को मार्च के पहले सप्ताह बढ़ाए जाने का प्रस्ताव आज पारित किया गया है।
दिल्ली की सातवीं विधान सभा के पांचवें सत्र में अपने अभिभाषण में उपराज्यपाल ने सदस्यों से आग्रह किया कि वह दिल्ली के समग्र विकास के लिए प्रयासरत रहें। इसके साथ ही उन्होंने सत्र के दौरान सभी विषयों पर सार्थक चर्चा की आशा व्यक्त की।