नेशनल हलवाई फोरम ने जरूरतमंद लोगों को बाटे कंबल जैकेट

Blanket

बाराबंकी । नेशनल हलवाई फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अहमद छेदी द्वारा मजलूम जरूरतमंद को सर्दी से बचाव के लिए कंबल जैकेट बाटे गए मौके पर लगभग 150 महिला पुरुषों को कंबल जैकेट दिए गए नेशनल हलवाई फोरम के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद छैदी ने कहा उनका मकसद गरीब असहाय लोगों को मदद करना है उन्होंने बीमारी से ग्रस्त लोगों को आर्थिक मदद की है और आगे भी गरीब मजलूम जो शिक्षा से वंचित रहते हैं उनको शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक रूप से मदद कर शिक्षा में आगे बढ़कर नाम पैदा करना है गरीब मजलूम शिक्षा से वंचित न हो पाए यही उनका मकसद है इस मौके पर मोहम्मद जुबेर बाराबंकी, नवाज अबरार लखनऊ मोहम्मद वसीम इचोली, जुबैर बीडीसी, इकराम रसूल, अनवार रसूल ,महफूज ,शाहिद ,भारी संख्या में लोग मौजूद रहे इस मौके पर मोहम्मद जुबैर ने कहा कि आगे गरीब मजलूम निर्धन लोगों को शिक्षा चिकित्सा में मदद करने का सिलसिला चलता रहना चाहिए l मुस्ताहिक लोगो की खिदमत सेवा करना ही इंसानियत है l

Blanket जनपद मुज़फर्नगर कस्बा पुरक़ाज़ी निवासी युवा समाज सेवी हलवाई बिरादरी के कारकुं इकरार फरीदी ने बताया कि नवाज अबरार लखनऊ, मो वाहिद एडवोकेट कानपुर कमेटी के राष्ट्रीय महा मंत्री मो जमाल सुर्ती आदि ने निति बनाई है कि आगे भी जल्दी ही प्रदेश में नेशनल हलवाई फोरम के प्रोग्राम कर मुस्लिम हलवाई बिरादरी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए प्रयास किया जायेगा l शिक्षित होकर बिरादरी समाज देश मे सेवा प्रदान कर सके l प्रोग्राम का संचालन मोहम्मद जुबेर बाराबंकी ने किया l