नई दिल्ली:22 फरवरी (एचडी न्यूज)। ग़ज़ल सम्राट तलत महमूद की याद में उनके 100वीं एनिवर्सरी पर मालाहार संगीत कला केंद्र एवम आरोही एवर ग्रीन ओल्ड गोल्ड मेलोडीज ग्रुप के सहयोग से इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर नई दिल्ली के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर गाला मेगा म्यूज़िकल शाम में सिंगर की दुनियां के जाने माने संगीतकार अपने कला का प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम में समाज के महत्वपूर्ण वर्गों से संबंधित विभूतियों के बड़ी संख्या में उपस्तिथ होने की संभावना है। इस भव्य कार्यक्रम में संगीत से दिलचस्पी रखने वाले को फ्री में अपनी प्रतीभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जायगा।