अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने सभासदों के साथ किया उदधाटन।
कमर खान
बलरामपुर, 13 मार्च (एच डी न्यूज़)।आदर्श नगरपालिका परिषद के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत नि:शुल्क शुद्ध जल आपूर्ति हेतु वाटर एटीएम वीर विनय चौराहे पर बलरामपुर नगर वासियों को अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,पाटेश्वरी प्रसाद गुप्ता पट्टे भइया,गौरव मिश्र सहित सभासदों के साथ उद्वधाटन कर जनता को समर्पित किया गया।
अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि वीर विनय चौराहे पर वाटर एटीएम व पांच स्थानों पर वाटर कूलर रानी तालाब,फराश खाना,गायत्री मंदिर झारखंडी मंदिर,सिटी पैलेस जनता को समर्पित कर दिया गया भगवती गंज चौराहे पर वाटर कूलर निर्माण अधीन है। उक्त अवसर पर सुभाष पाठक,राघवेंद्र कान सिंह मंटू,विनोद गिरी,नंदलाल तिवारी,मोइनुद्दीन मोनू संदीप मिश्रा,अक्षय शुक्ला,मनोज साहू,बंटी साहू,सिद्धार्थ साहू,चिंटू गुप्ता,मनोज यादव उपस्थित रहे।